कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थिति नगर अध्यक्ष आभा गुप्ता व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी के द्वारा सेन्ट जेविएर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हाई स्कूल में टॉपर बच्चों को अंग वस्त्र, डायरी, पेन देकर सम्मानित किये और अपने अमुल्य बातों से सबको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मंगलवार को नगर में स्थिति सेन्ट जेविर्यस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाकर बच्चो को अंग बस्त्र देकर समानित किया बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।टापर बच्चों में गरिमा पाण्डेय (97%),अल्सिफा कौशर (96.2%),सिमरन गुप्ता (94%),नेहारिका पाण्डेय (81%),इशा पाण्डेय (91%),दीपांशि (81%),प्रियांशु (91%),अदित्य 95%,ऐश्वर्य (80%),जान्हवी (91%),श्रेयांश (90%) ,अर्जीत डेव (80%) आदि को स्मानीत किय़ा गया! इस कार्यक्रम मे स्कूल कॆ निर्देशक श्री आकाश चन्द्रा, प्रधानाचार्य श्री अर्विंद कुमार पाण्डेय औऱ उप-प्रधानाचार्य श्री शशि कुमार चौरसिया सभासद इमदाद हुसेन अलाउद्दीन अंसारी, बेचू आदि उपस्थित रहें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…