Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 25, 2021 | 5:47 PM
637
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम हरपुर मछागर से रविवार को मुकामी पुलिस ने दो बाल अपचारी को धारा 376 डीए 342भादवि5/6 फास्को एक्ट के तहद गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय, का.विवेकानंद यादव,हरिनाथ प्रजापति, रमेश पाल मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस