Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 27, 2022 | 8:12 PM
631
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया, डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर में कैम्प लगाकर बच्चियों का स्वास्थ्य परिक्षण, आँखों की जाँच तथा ब्लड जाँच किया गया l
जाँच के दौरान डॉक्टर श्री सिंह ने बताया कि परिक्षण के दौरान ज्यादातर बच्चियों में फंगल इन्फेक्शन,सर दर्द व आँख सम्बंधित बीमारी से पीड़ित पाये गये l इस बारे में डॉक्टर सिंह ने बताया कि यह कॉमन व सीजनल बीमारी है, जिसका इलाज कर दवा दे दिया गया तथा पांच बच्चिया जिनके आँखों में ज्यादा दिक्कत थी, उन्हें सा. स्वास्थ्य केंद्र कसया इलाज के लिये रेफर कर शनिवार कोस्वास्थ्य केंद्र पर बुलाया गया l विद्यालय में कुल 450 बच्चियों को मास्क व सेनेटरी पैड दिया गया l
इस मौके पर स्वास्थ्य टीम का औचक निरिक्षण करने मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय से मैंनेजर सूर्य प्रकश सिंह पहुंचे और कैम्प का निरिक्षण किया l इस दौरान डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी(अधीक्षक),डॉ. सावित्री सिंह, वीरेंद्र शर्मा,अमजद अली, मीरा दूबे,आनंद पाल सिंह, विनोद कुमारसिंह, शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव,शिक्षक करुणा निधान मिश्र आदि स्वस्थ्य कर्मी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे l
Topics: कसया