हेतिमपुर/कसया । सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा । परंतु वो युवाओं के लिए एक प्रेरणा दायक रहेंगे । उनकी यादें युवा दिलो की धड़कन बन कर धड़केगा , यह कहना था युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डब्लू यादव का । कसया ब्लॉक के कंपाउंड में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का शोक सभा मंगलवार की शाम को संपन्न हुआ जिसमे काफी मात्रा में युवा सपा कार्यकर्ता शामिल रहे । सबके आंखों में नमी तथा चेहरे पर उदासी छाया रहा । कैंडल जलाकर युवा सपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के लिए मौन व्रत धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए । जिसमे सचिन यादव , अभिषेक यादव , अनूप सिंह , सिक्किम , सरफराज , धर्मेश सिंह , सर्वेश कुमार , अमित कुमार , मनमोहन यादव , रोहित गुप्ता तथा अन्य युवा सपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।