कसया/कुशीनगर। थाई बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं ने बुद्ध के धातु वितरण स्थल पर पूजन अर्चन किया। गांव में भिक्षाटन किया और तथागत बुद्ध को चीवर अर्पित कर विश्वकल्याण की मंगलकामना की।
थाई टेंपल कुशीनगर के जनरल सेक्रेटरी भँते डॉ पी खोम सांग के निर्देशन में थाई बुद्ध बिहार के प्रमुख भन्ते व धम्म गुरु था थे बोदीओंग के द्वारा बौद्ध भिक्षु की दीक्षा लिए भिक्षुओं ने बुद्ध के अस्थि धातु वितरण स्थल पर पूजन किया। इसके बाद अनिरुद्धवा गांव में पहुंचकर भिक्षाटन किया। श्रद्धालुओं ने भिक्षुओं को खाद्य, फल, वस्त्र आदि दान किया। इसी क्रम में 120 स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री वितरित किया। अपरान्ह दो बजे के बाद भिक्षुओं और श्रद्धालुओं ने मुख्यमहापरिनिर्वाण मन्दिर पहुंचकर बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजन किया औरथाई राजा परिवार सुख, समृद्धि और दुर्घायु की कामना की। थाई मोनेस्ट्री के मुख्य मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया।
इस दौरान डॉ पी सोंग फोंग, पी सोंग कान, भन्ते पी नरोंग, भन्ते पी किती फ़ान, भन्ते पी दम, भन्ते अचान पविंग, मेटा टूर एन्ड ट्रेवल्स के संचालक संजय कुमार, मुकेश, अम्बिकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुशवाहा, सूरज यादव, गौतम शर्मा, विवेक कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…