Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2023 | 7:13 PM
274
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर (सिसवा – महन्थ) स्थित श्री राधा कृष्ण मठ के रामलीला मैदान में दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर सभासद विजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ भगत व गणमान्य जनों ने निरीक्षण किया।
विदित हो कि सैंकड़ों वर्षों से श्री राधा कृष्ण मठ मन्दिर परिसर के रामलीला मैदान में नवरात्र व दशहरा के अवसर पर रामलीला और मेले का आयोजन होता है। इस बार रामलीला मैदान को नपाप प्रशासन द्वारा सभासद के प्रस्ताव पर नया लुक देने को लेकर मिट्टी कार्य, बेंचेज, प्रकाश आदि की व्यवस्था की जा रही है। हर वर्ष यहां लगने वाले मेले में बिहार सहित विभिन्न जनपदों के लोग मेला करने व दंगल देखने आते हैं। सभासद श्री सिंह ने बताया कि मठ से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। रामलीला मैदान व मठ को शासन, प्रशासन और जन सहयोग से यपर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का प्रयास होगा। उन्होंने किसान नेता गोबर्द्धन प्रसाद गोंड, बलराम दास, जितेंद्र विश्व कर्मा, पहलवान हरिवंश सिंह के साथ मेला स्थल रामलीला मंच, दंगल स्थल को देखा।
इस दौरान क्षेत्र के संजय सिंह, इम्तियाज अंसारी, दशई, राम आशीष शर्मा, संजय प्रसाद, सोनू भारती, बनारसी शर्मा, उमेश कुशवाहा, संजय पटेल, सफाई सुपरवाइजर राजेश रावत, राम सेवक चौरसिया, गोपाल रावत आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया