Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 1, 2023 | 7:37 PM
577
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह ने शुक्रवार को सीएचसी कसया का निरिक्षण क़र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लिया l निरिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने श्री सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ के सभी प्रकार के जाँच जैसे ऐनीमिया, शुगर, रक्तचाप जाँच अपनी उपस्थिति में करवाया, तथा मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया l तथा अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों, डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, स्वछता सहित सभी कक्षों का निरिक्षण किया l इसी क्रम में उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर का निरिक्षण करते हुए अस्पताल की स्वछता, दवा स्टॉक, महिला व पुरुष मरीजों का जाँच, दवा की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति,सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन आदि का जाँच क़र आवश्यक दिशा निर्देश दिया l
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी सहित समस्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें l