कसया/कुशीनगर। अवैध शराब बिक्री,परिवहन, निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 जनवरी मंगलवार को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर रामाभार मोड़ के पास से पिकप वाहन UP 57 AT 8123 से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 75 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें से 8pm की 27 पेटी, बैगपाइपर की 15 पेटी ऑफिसर चॉइस की 28 पेटी तथा राफ्लेट मैटर्ड की 05 पेटी (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 08 लाख रू0/-) के साथ 02 शराब तस्करों संदीप भील पुत्र रामप्रसाद मुसहर निवासी जंगल नाहर छपरा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर रामदुलारे पुत्र नत्थू यादव निवासी डुमरी थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0039/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले की जानकारी सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी गयी l बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया कुशीनगर,व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव,उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय,कां0 साहिल यादव,उ0नि0 चंदन मौर्य, कां0 अभिषेक मौर्य,कां0 अनीष यादव,का0 साहिल यादव आदि शामिल रहे l
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…