Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 6, 2023 | 5:08 PM
664
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को थाना कसया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 470/23 धारा 376/384/506/120बी भादवि व 67बी आईटी एक्ट बनाम सम्स तबरेज व मु0अ0सं0-333/2023 धारा-376 भादवि व 67बी आईटी एक्ट व 5/6 पाक्सो एक्ट बनाम पिंटू गुप्ता उर्फ रामबली को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डा0 आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया, कुशीनगर ।नि0अ0 दिग्विजय नरायण राय,का0 कमलेश यादव,का0 आकाश गौर आदि शामिल रहे l
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस