Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 19, 2023 | 12:58 PM
699
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को रामाधार स्तूप स्थित आनंद उपवन पार्क (बुद्धा घाट) में योग शिविर का आयोजन किया गयाl योग शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी डॉ.रामभरोसा गुप्ता,डॉ.धर्मवीर भारती ,लिपिक अविनाश ,व्यवस्थापक रामा पासवान , नगर पालिका परिषद कुशीनगर अधिशासी अधिकारी- प्रेम शंकर गुप्ता ,पूर्व सभासद रामाधार यादव सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारीयों ने शिविर में हिस्सा लिया।शिविर में योगाचार्यो ने विभिन्न योगाशनो का योगाभ्यास कराया l
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुशीनगर के योगाचार्य डॉ.आदित्य कुमार दुबे,सूर्यदत रॉय,शैलेश कुशवाहा,महिला योगाचार्य गुंजन पाण्डेय, रेखा कुमारी,राज.होम्यो.चिकित्सक मल्लूडीह,कुशीनगर आदि योग प्रशिक्षक मौजूद रहे l
Topics: कसया