कसया/कुशीनगर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तरीय विवेकानंद युथ अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा। आवेदन 22 जून से 30 अगस्त तक इच्छुक भर सकेंगे।
विभाग के अधिकारी कुशीनगर रामप्रवेश यादव ने बताया कि यह पुरस्कार युवाओं को विकास कार्यक्रमो के विभिन्न क्षेत्रो में जैसे खेल कूद , सामाजिक कार्य , बृक्षारोपड, परिवार कल्याण , अल्पवचत , रक्तदान , नशामुक्ति , जल संरक्षण , पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं सञ्चालन , जैविक खेती , सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना , स्वच्छता कार्यक्रम , राष्ट्रीय एकीकरण , साक्षरता , आपदा प्रबंधन , मतदाता जागरूकता , स्वास्थ्य , अनुसंधान , कला , संस्कृति और साहित्य , मानव अधिकारो को बढ़ावा देना , पर्यटन , पारम्परिक चिकित्सा , सक्रीय नागरिकता , सामुदायिक सेवा , खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विशिष्ट उपलब्धिया प्राप्त करने वाले युवाओं को उनके द्वारा बीते तीन वर्षो के कार्यो के आधार पर दिया जाता है। जनपद के युवाओं को इस आवार्ड के लिये जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कुशीनगर के कार्यालय विकास भवन रविंद्रनगर से संपर्क कर सम्बंधित साक्ष्यों के साथ मूल रूप से तीन सेट में फार्म जमा किया जायेगा । जिलाधिकारी की संस्तुति से जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा उक्त प्रस्ताव महानिदेशालय प्रेषित किये जायेगे।
श्री यादव ने बताया कि आवेदन के लिये आवेदक युवा को प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है । पुरस्कार जीवन काल में एक ही बार प्रदान किया जायेगा । किसी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के लिये पात्र नही है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…