खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे अमृत महोत्सव व सेवा सप्ताह के तहत कटाई भरपुरवा के टोला हनुमानगंज के मुसहर बाहुल्य बस्ती में भाजपा नेता डा. निलेश मिश्र ने सैकड़ों बच्चों को पेन्सिल, कापी व बिस्किट आदि वितरित कर उपस्थित जन को संबोधित किया।
डा.मिश्र ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के ड्रेस के मद का धन सीधे अभिभावकों के खाते में भेजना योगी सरकार का ऐतिहासिक कदम है इससे अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर क्वालिटी का ड्रेस उपलब्ध करा सकेंगे।डा.मिश्र ने लाखों युवाओं को लैपटॉप देने की योजना को शिक्षा के उत्थान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूर्ण करने में सुगमता रहेगा।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, मण्डल महामंत्री पिण्टू सिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष सबलू दुबे, मुसहर समाज के नेतृत्वकर्ता अजय, भोला यादव, अवधेश दुबे, शक्तिकेन्द्र संयोजक योगेंद्र सिंह, इकबाल अंसारी, पौहारी शरण, राकेश गौतम, संतोष राय आदि उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…