खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकासखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुरा बुजुर्ग के खेल मैदान में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक विवेकानंद पांडेय ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में हृदय शर्मा प्रथम व बालिका वर्ग में खुशी जायसवाल प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ में शैलेश का प्रथम तो बालिका भाग्यमानी दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में रवि विश्वकर्मा प्रथम व महिला वर्ग में भाग्यमानी प्रथम रहीं। गोला क्षेपण में बालक वर्ग में राम प्रताप यादव प्रथम, महिला वर्ग में भाग्यमानी प्रथम रहीं। कुश्ती में बालिका प्रीति अब्बल तो अंजली को द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में चमरडीहा प्रथम तथा किसान इंटर कालेज खड्डा द्वितीय स्थान पर रहा।
सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पाण्डेय, भाजपा नेता आलोक तिवारी, मनोज जायसवाल, चन्द्रप्रकाश तिवारी, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रामप्यारे कुशवाहा ने सम्मानित किया। इस दौरान ब्लॉक कमांडर आनंद तिवारी, निर्णायक रिंकू कुशवाहा, व्यास यादव, नितेश गुप्ता, दिलीप भारती, देवेंद्र कुशवाहा, विशुनदयाल सहित पीआरडी जवानों सहित महिला व पुरुष खिलाड़ी मौजूद रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…