IPL Sugar Mill Khadda: खड्डा/कुशीनगर। आईपीएल चीनी मिल खड्डा ने गुरुवार को गन्ना किसानों से क्रय किए 28 जनवरी तक गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। इस बात की जानकारी मिल के प्रधान प्रवंधक एनपी सिंह एवं गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
प्रधान प्रवंधक एनपी सिंह ने बताया है कि 23 नवम्बर से सुगर फैक्ट्री चल रही है। पूर्व में 13 जनवरी तक गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। आज 28 जनवरी तक गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल ने अभी तक कुल 40.44 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को सीधे खाते में भेजकर कर दिया है। मिल के प्रधान प्रवंधक एनपी सिंह एवं गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार ने किसानों को आगामी वसंतकालीन गन्ना बुआई हेतु संस्तुत उन्नतिशील प्रजातियां सीOओO- 0118, सीOओO-15023, सी.ओ. एल.के. -14201 की अधिक से अधिक बुआई करें।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…