Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 10, 2023 | 7:52 PM
274
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। उपनगर खड्डा स्थित श्री गांधी किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान में खड्डा क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को काफी दिलचस्प रहा। ट्राई बेकर से पीपीगंज की टीम विजेता बनीं। विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने विजेता टीम को शिल्ड व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
मंगलवार को फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला पीपीगंज और भुटवल (नेपाल) के बीच खेला गया जिसमें पीपीगंज की टीम ट्राई बेकर के साथ विजेता बनीं। पूरा खेल मैदान फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। विजेता व उपविजेता टीम को विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। आयोजक मण्डल ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा, संतोष जायसवाल, राजकुमार तुलस्यान, रितेश पाण्डेय, धीरज सिंह, सिराज अहमद, मंटू डालमिया, प्रिंस मद्धेशिया, आनन्द सिंह, विजय कन्नौजिया, संजय शर्मा, दीनानाथ मद्धेशिया, अभय राय आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा