Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 25, 2022 | 6:28 PM
354
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रविवार को नगर पंचायत खड्डा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने श्रद्धेय पं.अटल जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं महीने के अंतिम रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा आज जहां हम पूर्व प्रधानमंत्री और सुशासन के प्रणेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहे हैं तो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत में जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर भारत की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने शेड्यूल ट्राइब के लोगों के लिए रोजगार सृजन और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। कार्यक्रम के पश्चात जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रोशनलाल भारती, नगर संयोजक प्रिंस मद्धेशिया, कैलाश भारती, विशाल मद्धेशिया अभय प्रताप राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा