खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत के आह्वान पर किसान बिल के विरोध में रेलचक्का जाम करने के क्रम में भाकियू नेताओं ने सोमवार को खड्डा के महाराणा प्रताप चौक पर सरकार विरोधी नारे लगा प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार खड्डा को सौंपकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान खड्डा एस एच ओ धनवीर सिंह, जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त पुलिस फोर्स मौके पर मुश्तैद रही।
खड्डा उपनगर के महाराणा प्रताप चौक पर भाकियू के मण्डल सचिव रमाकांत तिवारी की अगुवाई में तहसील अध्यक्ष सोबरन सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामविलास, हलवंती देवी, रम्भा देवी, शम्भू यादव, नथुनी सिंह, राघव शर्मा आदि महाराणा प्रताप चौक पर जुटकर सरकार विरोधी नारे लगा प्रदर्शन करने लगे। राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र में मांग किया है कि तीन कृषि काला कानून को वापस लेने, कृषि समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिए जाने, गोरखपुर से नरकटियागंज व थावें रूट पर पूर्व की भांति पैसेन्जर ट्रेन चलाये जाने, आपदा में नष्ट हुई किसानों के फसलों का तत्काल दिलाये जाने व किसानों का फसल ऋण माफ किये जाने का पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एस एच ओ खड्डा धनवीर सिंह, एस एस आई भगवान सिंह, पीके सिंह, रमाशंकर यादव मय फोर्स सहित जीआरपी के चौकी प्रभारी राजनारायण यादव, हेड कांस्टेबल राजू यादव, कां. नरेश गुप्ता, आरपीएफ कप्तानगंज के एसआई सुरेश पांडेय, आरपीएफ के रवींद्रनाथ गुप्ता आदि पुलिस फोर्स ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था में मुश्तैद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…