खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बुधवार को खड्डा थाना परिसर में चौकीदारों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना से भी अधिकारियों को निरंतर अवगत कराएं।
खड्डा थाना परिसर में बुधवार को दशहरा, ईद-उल-मिलाद आदि त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक बुलाई गई। प्रभारी निरीक्षक खड्डा धनवीर सिंह ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी अपने हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी या थाने पर तुरंत दें। गांव में अवैध शराब की बिक्री व अवैध शस्त्रों के निर्माण व बिक्री की बात बिल्कुल ना छिपाएं। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र सूचित करें। लापरवाही बरतने वाले चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से गांव के अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखने की अपील करते हुए उनकी सूचना पुलिस को देने को कहा। इस दौरान एस एस आई भगवान सिंह, पीके सिंह, रमाशंकर यादव, राजेश यादव, योगेव राय, कां. उमाशंकर यादव, मटरु यादव सहित क्षेत्र के चौकीदार उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…