खड्डा/कुशीनगर। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार को खड्डा इलाके के बाढ़ प्रभावित महदेवा गांव का निरीक्षण कर बाढ़ बचाव हेतु शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था, सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बंधो की सुरक्षा के साथ ही साथ सभी स्थितियों पर नजर रखने का मातहतों को निर्देशित किया।
मंगलवार को डीएम एस.राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल महदेवा गांव पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। खड्डा उप जिलाधिकारी भावना सिंह से उन्होनें पूछा कि कहां-कहां पानी आ चुका है। कितनी नावों की व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड महेश कुमार सिंह से बांधों की स्थिति की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कटान स्थल का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि कटान कम करने के लिए विभाग द्वारा पहले से कार्य किए जा रहे हैं।अभी जलभराव की स्थिति को लेकर प्रशासन तैयार है। आपदा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी तथा आवश्यकतानुसार बाढ़ बचाव हेतु अन्य तैयारियां भी आगे की जाएंगी। रेता क्षेत्र के गांव में पानी अंदर घुस जाने को लेकर उन्होंने बताया कि उन क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था की गई है, कम्युनिटी किचन शुरू किया जाएगा तथा बाढ़ बचाव हेतु आवश्यक सामग्री की पहले से व्यवस्था कर ली गई है। इस क्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र हेतु एक नायब तहसीलदार की पोस्टिंग स्थाई तौर पर नदी पार बसे स्थल पर कर दी गई है तथा एसडीआरएफ की टीम को भी स्थाई तौर पर लगाया जा रहा है। बाढ़ की विभीषिका से ग्रामीणों को बचाने के लिए बचाव कार्यों के संबंध में उन्होंने कहा कि बांध को सुरक्षित रखने संबंधी सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वास्थ्य की सुविधाओं को लेकर मेडिकल टीम लगी है तथा नगरपालिका व नगर पंचायत को एक-एक मोबाइल एंबुलेंस मुहैया करवाए गए हैं। उक्त स्थल हेतु डॉक्टर की तैनाती की गई है तथा पशु डॉक्टर को भी तैनात किया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड महेश कुमार सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार रवि यादव, एसडीओ बाढ़ खण्ड मनोरंजन कुमार, ग्राम प्रधान नथुनी कुशवाहा, सालिकपुर पुलिस चौकी के पुलिस जवान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…