खड्डा/कुशीनगर। छितौनी नगर पंचायत का सोमवार को उपजिलाधिकारी श्रीमती उपमा पाण्डेय ने औचक निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी सहित मातहत कर्मचारियों को सभी अधूरे कार्य को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये। आकस्मिक निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा सहित नगरपंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
सोमवार को खड्डा की एसडीएम श्रीमती उपमा पाण्डेय ने नगरपंचायत कार्यालय सहित निर्माणाधीन सड़क, आरसीसी, नालियों आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ देवेश मिश्रा को सभी अधूरी परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिया। उन्होंने नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से इसका प्रतिदिन निरीक्षण करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने चेताया कि कर्मचारियों की उपस्थिति समय से होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान पेशकार राहुल चतुर्वेदी, नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…