खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के लखुआ लखुई गांव निवासी एक युवक की सिलाई मशीन को तिरंगे से साफ- सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी होने पर खड्डा पुलिस गुरुवार की देर शाम युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
खड्डा थाना क्षेत्र के लखुआ-लखुई निवासी युवक नवाज अली की सोशल मीडिया में तिरंगे का अपमान करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तिरंगे से घर की सिलाई मशीन को साफ करते हुए दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो कुल 53 सेकेण्ड का है जिसमें युवक नवाज खुद सिलाई मशीन व उसके पायदान को साफ करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के वाद खड्डा पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खड्डा दुर्गेश सिंह से सीयूजी पर संपर्क करने पर सीयूजी नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताई रहा था, वहीं खड्डा थाने के एस आई पीके सिंह ने बताया कि युवक हिरासत में हैं। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…