Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 31, 2022 | 7:01 PM
740
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। छितौनी इण्टर कॉलेज में छात्र- छात्राओं का तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शनिवार को तृतीय दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम व अव्वल खिलाडियों को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्र/ छात्राओं ने अपने प्रतिभा का दमखम दिखाया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
समापन सत्र के तीसरे दिन तहसीलदार खड्डा दिनेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्रिकेट, खो- खो, कबड्डी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निर्णायक प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यालय के दसवीं के छात्रों ने खो-खो प्रतियोगिता, कक्षा 9 के छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता। मुख्य अतिथि तहसीलदार दिनेश कुमार ने प्रतियोगिता में सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा की हार- जीत से बड़ी बात प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होता है। खेल- कूद का महत्व केवल स्कूल, कॉलेज तक ही नही बल्कि पूरे जीवन पर्यन्त होता है। उम्र बढ़ने के साथ खेलकूद का स्थान व्यायाम ले लेता है। खेल में टीम भावना हमें अनुशासन की सीख देने के साथ ही साथ सामुहिक नेतृत्व की क्षमता को भी बढ़ाता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बच्चों को भविष्य की शुभकामना देते हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद कुशवाहा, प्रवक्ता उदय राज शुक्ला, पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक आकाश सिंह, नुरुल हसन व्यापार मण्डल के संजय हमदर्द, रोहित चौधरी, सुजीत सिंह पटेल, अभिषेक चौहान, गुलाब चंद, आदर्श तिवारी, नरेंद्र प्रसाद,अम्बरीष सक्सेना, प्रमोद सिंह, जितेंद्र यादव, विवेक गुप्ता, विजय कुशवाहा, कमरुद्दीन अंसारी, संजीव सिंह, मुक्तिनाथ कुशवाहा, प्रभात मल्ल, रीना देवी, सरोज भारती, श्रवण कुशवाहा, उपेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा