News Addaa WhatsApp Group link Banner

Khadda News/खड्डा: पनियहवा के पिकनिक स्पाट पर जुटे पर्यटक, मनाया नव वर्ष का जश्न; पनियहवा के रेतीले भू-भाग पर पर्यटकों ने लिया गोवा का आनंद

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Jan 1, 2023 | 8:34 PM
1059 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Khadda News/खड्डा: पनियहवा के पिकनिक स्पाट पर जुटे पर्यटक, मनाया नव वर्ष का जश्न; पनियहवा के रेतीले भू-भाग पर पर्यटकों ने लिया गोवा का आनंद
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

नये वर्ष के पहले दिन छितौनी-बगहा रेलपुल के नारायणी नदी में बने पिकनिक स्पाट व पनियहवा में रविवार की सुबह से ही सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया। क्षेत्र एवं दूरदराज से आये युवाओं व नौजवानों की टोलियों ने जहां नदी में मोटरवोट का आनंद लिया वहीं बालू के रेत पर अपने-अपने ढंग से नववर्ष का स्वागत करते हुए प्रसिद्ध मछली भूजा का आनंद लिया।

नववर्ष पर पिकनिक स्पाट बने पनियहवा में सुबह से ही सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया। डीजे की धुन पर युवक थिरकते रहे तो युवक, युवतियों ने गंडक नदी पर बने रेल पुल पर खूब सेल्फी भी लिए। गंडक की रेत पर हजारों लोगों ने पिकनिक मनाया और पनियहवा की प्रसिद्ध मछली भूजा का जायका भी लिया। इस बार प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर काफी चौकसी दिखाई गई, रेल ट्रैक पर जगह- जगह फोर्स की तैनाती दिखी। खुद एसडीएम भावना सिंह, एसएचओ खड्डा अमित शर्मा, हनुमानगंज रामसहाय चौहान, इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव, सालिकपुर चौकी प्रभारी प्रमोद गौतम, पुनित पटेल, सिपाही राघवेन्द्र मिश्र, उमाशंकर यादव, रामनिवास यादव सहित तमाम पुलिस फोर्स सुबह से ही सुरक्षा को लेकर कमान सम्भालते रहे। सीमावर्ती जनपद महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया व बिहार के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण से ट्रेन, लक्जरी गाड़ियों व तीन पहिया और दो पहिया वाहनों से हजारों की संख्या में लोग पनियहवा से लेकर बिहार सीमा तक जगह-जगह पर पिकनिक मनाने में जुटे रहे। कुछ युवक युवतियां सड़क पुल पर जमकर सेल्फी ली। तमाम लोगों ने सपरिवार प्रसिद्ध मदनपुर देवी स्थान पर जाकर दर्शन और पूजा-पाठ भी किया।

पुलिस रेल पुल पर ट्रैक की ओर युवाओं को जाने से रोकती रही। परिवार के सदस्यों सहित पिकनिक मनाने वाले सैकड़ों लोग यहां की मशहूर मछली चेपुआ, रोहू, ग्रास, मंगूरी, टेंगर आदि का दुकानों में बैठकर जायका लिया। बिहार में शराब बंदी से परेशान लोग पनियहवा आकर मछली-भूजा के साथ मदिरा का भी लुत्फ उठाया। वहीं बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में पिकनिक मनाने की सख्त मनाही रही। इसी तरह नेपाल के त्रिवेणी, त्रिवेणी घाट से वाल्मिकी आश्रम तक गण्डक नदी पर बना झूला पुल, नर देवी, कौलेश्वर, जटाशंकर मंदिर पर नव वर्ष का जश्न मनाने तमाम पर्यटक जुटे रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पर्यटन थाना कुशीनगर पुलिस खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking