खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा नगर निवासी पूर्व प्रमुख बाबू कपिलदेव सिंह के पौत्र हर्षित सिंह के सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत होने पर खड्डा के राजश्री मैरेज हाल परिसर में सोमवार को दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों, नेताओं, समाजसेवियों सहित युवाओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर, कैंडल जला उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इस दौरान लोगों ने नम आंखों से उन्हें याद किया।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की रात में खड्डा नगर के हर्षित सिंह अपने सहयोगी कुलदीप मिश्रा के साथ बाइक से वाराणसी के लिए निकले थे जिनको शनिवार की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन के लहरतारा आरओबी के ढलान पर तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दिया। दुर्घटना में हर्षित सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि साथी कुलदीप घायल हो गये। सूचना मिलते ही कस्बे सहित आस- पास के इलाकों में मातम छा गया। सोशल मीडिया में भी नेताओं सहित युवाओं ने हर्षित के मौत पर गहरा शोक जताया था। परिजनों ने वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया। खड्डा नगर के राजश्री मैरैज हाल परिसर में सोमवार को स्व. सिंह की श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार तुलस्यान, पूर्व प्रमुख जिलाजीत यादव, सपा के विजय पाण्डेय, मिठाई यादव, एड. विजय प्रताप कुशवाहा, प्रधान धीरज तिवारी, हियुवा के कुणाल राव, उग्रसेन गुप्ता, प्रशान्त मिश्रा ‘गुरु’, हिमांशु मिश्रा, हर्ष दधीचि, पन्नेलाल यदुवंशी, विवेक ओझा, प्रदीप गुप्ता, उदर्य प्रताप शंकर सहित तमाम युवा व समाजसेवी उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…