खड्डा/कुशीनगर। महात्मा हैनीमैन का 267 वीं जयंती रविवार को खड्डा नगर के राजश्री विवाह हाल में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.आर.ए कुशवाहा, डा.अब्दुल मजीद, डा. आर.पी सिंह, डा. अंगद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में डा. आर.ए कुशवाहा ने कहा कि डा. हैनीमैन ने विश्व को एक सर्व सुलभ चिकित्सा पद्धति की खोज कर एक बहुत बड़ा योगदान दिया, जो आज चारों तरफ असाध्य एक जटिल रोग का विकल्प होम्योपैथिक बना हुआ है। सभी वक्ताओं ने कहा होम्योपैथी विधा में जेई, एईएस, डेगू जैसी बीमारी में सार्थक सफलता मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. उमाशंकर मिश्र तथा संचालन डा.एनटी खान ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन मण्डल में शामिल डा. घनश्याम वर्मा, डा. संदीप शर्मा, डा. मनोज सिंह आदि ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान डा. सीपी सिंह, डा.टीपी सिंह, डा. कुलदीप सिंह, डा. दीपक जायसवाल, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. रविप्रकाश सिंह, डा. अब्दुलमजीद सहित राजकुमार तुलस्यान, राजू यादव आदि होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…