Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 21, 2023 | 7:54 PM
975
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पिछले दिनों पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में खड्डा पुलिस सफल हुई है, गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खड्डा के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में वाछित अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस द्वारा मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ से फरार वाछित अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कही भागने के फिराक में वाहन की प्रतिक्षा में खड़ा था।
यहां बताना लाजमी होगा की उक्त वाछित अभियुक्त बीते माह जनवरी की एक तारीख को खड्डा पुलिस द्वारा विशुनपुरा नहर पुलिया के पास पशु तस्करो से हुयी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था जिसे पुलिस को तलाश थी। की मंगलवार को जरिए मुखबिर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा,निरीक्षक विरेन्द्र यादव,आरक्षी शशिकेश गोस्वामी,आरक्षी श्रवण कुमार यादव को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से नियाज पुत्र जमालुद्दीन निवासी बसहइया बनविरापुर, नौको टोला थाना कोतवाली पडरौना को गिरफ्तार किया गया।स्थानीय पुलिस सुसंगत बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा