Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 12, 2021 | 4:36 PM
1296
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही खुर्द निवासी सेना के जवान की अचानक मौत की खबर मिलते ही जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया वही इस हृदयबिदारक घटना से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।
उक्त गांव निवासी बृजभान दुवे के छोटे पुत्र दीपेंद्र दुबे उम्र उगभग 33 वर्ष सेना में जवान के पद पर अरुणांचल प्रदेश में तैनात थे कि बीते सोमवार को देर शाम परिजनों को अचानक उनके मौत की खबर मिली।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है वह इस सदमे से उबर नही पा रही हैं।क्षण प्रतिक्षण वेहोशी की हालत में चली जा रही है।मृतक फौजी की 5 साल व 3 साल की दो मासूम बच्चियां इन सबसे अनभिज्ञ परिजनों का मुह देख रही है कि आखिर ये सब क्या हो रहा है।परिजनों को सांत्वना देने आने वाले भी इस हृदयबिदारक दृश्य को देख खुद रोना शुरू कर दे रहे है।
#BreakingNews#कुशीनगर: सेना के जवान की आकस्मिक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
https://t.co/u5GoSCmMdL#NewsAddaa #NewsAdda #Kushinagar pic.twitter.com/M4CuEMxKmT
— News Addaa (@news_addaa) October 12, 2021
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया