Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 11, 2021 | 4:40 PM
444
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आज जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धुस पडरौना स्थित सांसद जनसुनवाई केंद्र पर सांसद विजय कुमार दुबे ने सोमवार को जनसुनवाई केंद पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं व पुरुषों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर उसके त्वरित कार्यवाही हेतु जल्द निस्तारण के लिए निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दुरभाष पर वार्ता कर जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया सोमवार को जनसुनवाई केंद्र पर जनपद के हाटा कसया खड्डा नौरंगिया,सुकरौली ब्लाक सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं व पुरुषों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण तुरंत किया गया। साँसद ने जनसुवाई केन्द्र पर सभी फरियाद गण की मामले को गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दुरभाष के माध्यम से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया।इस दौरान जनसुनवाई केंद्र पर ग्राम सभा सिसवा मनिराज की चंदा देवी के आवास संबंधी मामला,उषा देवी अमवा जंगल का राजस्व का मामला, ग्राम सभा नथुनी का राजस्व का मामला,प्रियरंजन का पेंशन का मामला व स्वास्थ्य सहित लगभग सैकड़ो से ऊपर मामले आये जिसका त्वरित निस्तारण उन्होंने किया।
उक्त अवसर हियुवा चमन यादव, रामनुज मिश्रा,कुणाल राव,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,पिन्टू मिश्रा मणीन्द्र सिंह जिला महामंत्री हियुवा फुलबदन कुशवाहा,पिन्टू मिश्रा,जितेंद्र सिंह,मृत्युंजय राव,चंदन शर्मा,सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारि गण व कार्यकर्ता गण सहित काफी संख्या में फरियादी गण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना