Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 5, 2024 | 7:00 PM
1280
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़/कुशीनगर। यह सभी जानते है की परीश्रम का परिणाम हमेशा मीठा होता है। लक्ष्य अगर निर्धारित है,तो सफलता कदम अवश्य चूमेगी। मंगलवार को आये नीट परीक्षा के परिणाम में तमकुहीराज तहसील के ग्राम खुदरा निवासी आकांक्षा मिश्रा ने अपना परचम लहराई है। इस सफलता पर लोगो ने उन्हें बधाई दिया है।
जानकारी रहे की सेवरही बिकाश खंड के ग्राम सभा खुदरा निवासी पूर्व प्रधान संजय मिश्रा की पुत्री आकांक्षा मिश्रा ने 672 नम्बर पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। हाई स्कूल में स्कूल में प्रथम तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी स्कूल टॉप की थी। कल आये परिणाम में प्रथम प्रयास में ही क्वालीफाई कर उन्होंने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
आकांक्षा की सफलता पर भाजपा के पूर्व विधायक पं० नंदकिशोर मिश्रा, विधायक डॉ असीम कुमार राय, पत्रकार रजनीश कुमार राय, सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी,राम मिश्रा, अशोक कुमार द्विवेदी, सतेन्द्र कुमार चौहान, एडवोकेट संजय कुमार दुबे, द्वारिका राय, अवधेश राय, प्रमोद मिश्रा, डॉ देवेंद्र मिश्रा, निलय सिंह, अमरेश मिश्रा, आशुतोष राय आदि ने बधाई दी हैं। वहीं आकांक्षा ने अपने पिता संजय कुमार मिश्रा ,मां चंदा देवी के साथ पूरे परिवार का स्नेह मिलने की योगदान बताया है।
Topics: सलेमगढ़