News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जिले के पहले पर्यटन थाने के थानेदार होंगे अजय, देखे इनकी हुई तैनाती! पर्यटकों की शिकायतों का यहां होगा समाधान

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 13, 2022 | 7:03 PM
1420 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जिले के पहले पर्यटन थाने के थानेदार होंगे अजय, देखे इनकी हुई तैनाती! पर्यटकों की शिकायतों का यहां होगा समाधान
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिले में पर्यटन थाने को शासन द्वारा हरी झंडी मिलते ही एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है. आपको बता दे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लोकार्पण के बाद से ही पर्यटन थाने को लेकर इसकी कवायद तेज हो गई थी। बौद्ध स्थली में हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से नियमित उड़ान की घोषणा के बाद से ही यहां पर्यटनथाने की जरूरत महसूस की जा रही थी।

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थली पर पूजन-अर्चन के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक कुशीनगर आते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बौद्ध स्थली में पर्यटक पुलिस की तैनाती थी। मगर थाना न होने से पुलिसकर्मियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस विभाग की तरफ से पर्यटन थाने के लिए काफी पहले प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन अब प्रशासन का अब हरी जांदी मिलने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है. 50 लाख से अधिक की आबादी वाले कुशीनगर में अब तक महिला थाने समेत कुल 21 थाने तथा चार सर्किल हैं। नए पर्यटन थाने की स्थापना के बाद यहां थानों की संख्या बढ़ कर 22 हो गयी है.

17 अक्टूबर 2017 को हुई थी पर्यटक पुलिस की तैनाती

अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले कुशीनगर में पर्यटकों की सुरक्षा व मदद के लिए 17 अक्टूबर 2017 को तत्कालीन एसपी राजीव नारायण मिश्र ने पर्यटक पुलिस की तैनाती की थी। पर्यटक पुलिस में एक दारोगा, दो महिला व 15 पुरुष आरक्षी कार्यरत थे। इन पुलिसकर्मियों के लिए आठ बाइक थी। आवश्यकता पड़ने पर वे कुशीनगर चौकी पुलिस के चार पहिया वाहन का प्रयोग करते थे। इन पुलिसकर्मियों को समय-समय पर जिला मुख्यालय पर विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर पर्यटक पुलिस को अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया जाता था।

आप भी देखे इन पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती!

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking