Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 9, 2022 | 6:35 PM
941
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। गत दिवस वयरल हो रहे हनीट्रैप प्रकरण का आडियो वीडियो मामले का वांछित चल रहा अभियुक्त को आज पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा फाजिलनगर बघौच मोङ के पास से हनीट्रैप से सम्बन्धित मु0अ0सं0 210/22 धारा 120बी,34 भादवि व 67-ए आई0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त राजन मिश्रा पुत्र शिवसागर मिश्रा निवासी फाजिलगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः मु0अ0स0 210/22 धारा- 120बी, 34 भादवि व 67-ए आई0टी0 एक्ट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना पटहेरवा,उ0नि0 राकेश कुमार यादव चौकी प्रभारी फाजिलनगर ,हे0का0 लक्ष्मण सिहं ,हे0का0 राकेश गौङ,का0 जयहिन्द यादव,का0 उमाशंकर यादव ,का0 जगदीश प्रजापति थाना पटहेरवा कुशीगनर।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा