कसया/कुशीनगर। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर को बीएड विभाग बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के भन्ते चन्द्रमणि सभागार में मध्याह्न 12 बजे से ‘स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी शक्ति, सेवा और शिक्षा’ विषयक संगोष्ठी आयोजित है।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल और विशिष्ट अतिथि प्रो ओमप्रकाश सिंह प्राचार्य दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर होंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल प्रो विभ्राट चंद कौशिक ने दी है।