कसया/कुशीनगर। विधायक कुशीनगर पीएन पाठक के निर्देश पर टेकुआटार मण्डल के गांव मदरहा के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को कम्बल व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव रहेl
विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार गांवों में ठंडक से प्रभावित लोगों बिना भेदभाव के कम्बल और खाद्य पदार्थों का वितरण करा रही हैl इस कार्यक्रम के लिए विधायक पीएन पाठक के द्वारा पांच सौ कम्बल और खाद्य पदार्थों का व्यवस्था किया गया था, जिसे वितरित किया गया है l श्री राव ने कहा कि ठंड बढ़ गयी है, ऐसे में कम्बल का वितरण करना स्वयं को सुखद अनुभूति का एहसास करा रहा है। इस प्रकार के कार्य से समाज को नई दिशा मिलती है और सक्षम व संपन्न वर्ग के लोग इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर सजग हो जाते है। मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी गरीब भूखा न रहे।उन्होंने कहा कि गरीबों में कम्बल वितरण एक उत्कृष्ट कार्य है। हमारे यहां पर्व एवं त्यौहारों को दान और पुण्य के साथ जोड़ा गया है। गरीबों की सहायता सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। समाज के लोग जरूरतमंदों को आवश्यकतानुरूप सहायता उपलब्ध कराए, यह समाज की सबसे बड़ी सफलता होगी
आयोजित कार्यक्रम में टेकुआटार मण्डल क्षेत्र के गांव नकहनी, मदरहा, नरकटिया बाजार,परेवाटार,कुरहवा,भठही बाबू, चुरामनछपरा,नैकाछपरा सहित दर्जनों गांवों में लोगों को कम्बल वितरण किया गयाl कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता व संचालन अजय शर्मा ने कियाl इस अवसर पर राजू यादव,सत्यप्रकाश राव,जहांगीर खान,चन्दू गोंड,शिबलू सिंह,धनंजय मणि त्रिपाठी, कमलेश सिंह, जितेंद्र राव आदि मौजूद रहेl
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…