कसया/कुशीनगर। कसया थानक्षेत्र अंर्तगत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 11 स्वामी विवेकानंद नगर (बेलवपलकधारी सिंह) के कम्पोजिट विद्यालय के कक्षों का ताला तोड़कर चोरों ने दो अदद पंखे चुरा लिए। पीड़ित प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह ने चोरी के घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार धुरिया मार्ग पर आबादी से हटकर बने इस विद्यालय में दो पंखे चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी और थानाध्यक्ष कसया को तहरीर सौंपकर बताया कि कक्षा आठ व कक्षा एक के कमरों के तालों को काटकर उनमें लगे पंखे चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नवम्बर 2021 में भी चोरों ने इस विद्यालय से गैस सिलेंडर, मोटर, भगौना, बर्तन आदि चुरा लिए। इस विद्यालय में यह पांचवी बार चोरी हुआ है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर हमराहियों के साथ पहुंचे एसआई विवेकानंद पाण्डेय ने चोरी के घटना की जानकारी ली। इस विद्यालय की बाउंड्री कई जगह टूटी हुई है जिससे कोई भी विद्यालय बन्द रहने पर भी बे रोक टोक अंदर आ सकता है। विद्यालय में हुई लगातार चोरियों से लोगों में भय बना हुआ है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…