कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। 20 अक्टूबर को कुशीनगर पांचवी बार आ रहे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध का दर्शन करेंगे। यहीं महापरिनिर्वाण स्थली के सटे बुद्ध मार्ग पर बदहाल पड़ा फ़ास्ट फ़ूड सेंटर पर कहीं पीएम मोदी की नजर पड़ जाए तो यह फिर से गुलजार हो सकता है।
जंगलों में तब्दील हो चुका फ़ास्ट फूड सेंटर अपनी बदहाली पर आँसु बहा रहा है और यूपी पर्यटन विभाग की उपेक्षा से वर्षों से सेंटर वीरान पड़ा है और कुशीनगर में पर्यटन विकास की योजनाओं का सच उजागर कर रहा है। बता दें कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में चीन, जापान, श्रीलंका, कोरिया, तिब्बत, भूटान, थाईलैंड सहित विभिन्न देशों व पूरे देश से बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं। पर्यटकों की सुबिधा के लिए श्रींगार प्रसाधन व जलपान व ठहरने के लिए बुद्ध मार्ग पर ब फ़ास्ट फ़ूड सेंटर व हाईटेक शौचालय वर्षों पूर्व बना लेकिन अबतक चालू नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि पर्यटक इस स्थान पर आकर मायूस हो वापस चले जाते हैं। लोगों ने कहा कि पर्यटन विभाग तो इस सेंटर पर ध्यान नहीं दे रहा है। ईश्वर करें कि मोदी के आने से इसके दिन बहूर जाए।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…