Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Apr 3, 2022 | 12:24 PM
643
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । शनिवार की देर रात को सपहा-कसया रोड पर नरकटिया गाँव पास ग्यारह हजार प्रवाहित तार के पोल में एक कार ने टक्कर मार दिया। पोल में टक्कर लगने से पोल टूट गया व ग्यारह हजार की तार लटक गयी और इसके कारण क्षेत्र के दो गाँव में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात सपहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने रोड के दूसरे तरफ रोड के पोल मे जोरदार टक्कर मार दी व गड्ढे जा मे गिर गयी हालाँकि इसमे कोई हताहत नही हुआ लेकिन कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी व ग्यारह हजार प्रवाहित तार के पोल में कार से धक्का लगने से पोल के टूट गया और ग्यारह हजार की तार लटक गयी और इसके कारण क्षेत्र के दो गाँव (नरकटिया मदनपुर) में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही,खबर लिखे जाने तक विधुत आपूर्ति बाधित रही….
Topics: कसया