Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 27, 2022 | 7:46 PM
543
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। विकास खंड कसया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा झुंगवा विद्यालय के परिसर में मंगलवार को न्याय पंचायत मुंडेरारतन पट्टी के बेसिक स्कूलों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई।उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरा झुंगवा की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।
प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कसया अमरजीत के द्वारा दीपक प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में सहायता मिलती हैं।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अति आवश्यक है।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोरखपुर मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास तो होता ही है साथ ही साथ खेल रोजगार का साधन भी मुहैया कराने का काम करते हैं।जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा झुंगवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबरसाडीह के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबरसाडीह की टीम विजयी हुई। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में सेमरा झुंगवा प्रथम तथा सोनबरसाडीह द्वितीय स्थान पर रही । प्राथमिक वर्ग के बालक व बालिकाओं के कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय सोनबरसाडीह की टीम विजेता व सेमरा झुंगवा की टीम उपविजेता रही।जूनियर स्तर बालीवाल में सेमरा झुंगवा की टीम विजेता रही। जूनियर स्तर के 100 मीटर दौड़ में सेमरा झुंगवा के रोहित प्रथम व द्विव्यांशु द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सेमरा झुंगवा की लक्ष्मी प्रथम सोनबरसाडीह की पायल द्वितीय स्थान पर रही ।
प्राथमिक स्तर के 100 मीटर दौड़ में सोनबरसाडीह के समीर प्रथम तथा पिपराझाम के निखिल दितीय रहे। बालिका वर्ग में सोनबरसाडीह की उर्मिला प्रथम व सिससिया खोहिया की शमा द्वितीय स्थान पर रही।प्राथमिक स्तर लंबी कूद बालक वर्ग में पिपराझाम के निखिल प्रथम व शामपुर के नामिलाल द्वितीय रहे। बालिका वर्ग मे सेमरा झुंगवा उर्मिला प्रथम व सिरसिया खोहिया की शमा द्वितीय रही। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए ब्लाक व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ,अमला प्रसाद व सुशील शर्मा नामित थे।अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील राजभर ने की। आभार ज्ञापन प्रधानाध्यापक सतीश पासवान ने किया।इस दौरान पुष्पा मिश्रा अशोक कुमार पाण्डेय अतीक अहमद वाहिद अली मृतुंजय मिश्रा अजय सिंह प्रभात चतुर्वेदी सुभाष वर्मा रत्नेश तिवारी प्रमोद चतुर्वेदी अरविंद सिंह धर्मेद्र सिंह चंद्रकला पाण्डेय शिवांगी श्वेता देवी शिवेंद्र सिंह पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Topics: कसया