Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 29, 2022 | 6:51 PM
792
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया ग्रामसभा के पकड़िहवा टोला मे 6 दिन से गायब हुई बच्ची का शव कुएं मे मिला।परिजन लगभग एक सप्ताह से खोज बीन कर रहे थे।
उक्त टोला निवासी जितेन्द्र कुशवाहा की बेटी पुष्पा उम्र लगभग 15 साल 10वीं की छात्रा थीं।लगभग एक सप्ताह पूर्व से घर से गायब थी।परिजन खोजबीन कर रहे थे कि मंगलवार सुबह कुएं में लाश देख ग्रामीण शोर मचाना शुरू किया।ग्रामीण और पुलिस मिलकर शव को बाहर निकाला।परिजन शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे इसलिए पंचनामा भरकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।मृतका के पिता ने बताया कि हम किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कराना चाहते हैं।थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मामला जानकारी में है।अगर परिजन तहरीर देते हैं तो कार्रवाई किया जायेगा।