Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 12, 2022 | 5:18 PM
1114
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खजुरिया गांव के टोला पुरन्दर छपरा निवासी 48 वर्षीय हत्यारोपी ने आज दिन में अपने ही बगीचे में फंदे से लटककर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
उक्त गांव निवासी स्वर्गीय राजेश्वरी राय का चौथे नंबर का 48 वर्षीय पुत्र झुन्नू राय का विवादों से नाता रहा है।गत वर्ष वह एक वृद्ध की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका था।उसकी कोई औलाद नहीं होने से जमीन भी बेंचना चाहता था जबकि परिवार के लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते थे।आज उसने दिन के 11 बजे के करीब अपने बगीचे में रस्सी का फंदा गले मे डाल लटकने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रस्सी से नीचे उतार संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजा।घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।कोई तहरीर नही मिली है।