News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: दिल्ली चैलेंजर्स नें जेपी क्लब जबलपुर को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 7, 2023 | 6:33 PM
332 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: दिल्ली चैलेंजर्स नें जेपी क्लब जबलपुर को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
कसया/कुशीनगर। स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राजमालती स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप बी के दूसरे मैच में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने जेपी क्लब जबलपुर मध्यप्रदेश की टीम को पांच   विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के खिलाड़ी तरुण गोदरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
शनिवार को सुबह दस बजे से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में में दिल्ली के कप्तान शिवम शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जबलपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में तेइसवें ओवर के दूसरे गेंद पर सभी विकेट गवांकर मात्र 103 रन का लक्ष्य दिया। जबलपुर टीम से खलते हुए विजय साहनी ने 63 गेंदों का सामना करते हुए छः चौके के मदद से 43 रन, सौरभ यादव एक चौके व दो छक्कों के मदद से 20 तथा वात्सल्य यादव ने तीन चौके के मदद से 16 रनों का योगदान दिया। जबकि उसके चार खिलाड़ी शून्यं पर आउट होकर पेवेलियन लौट गये। दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास दीक्षित ने चार ओवर डालते हुए 14 रन पर तीन विकेट, कुलवंत खेजरवालिया व यश गर्ग ने दो दो तथा अनुरीत सिंह, केशव शर्मा व रमेश प्रसाद ने एक एक विकेट लिया। जबाब में उतरी दिल्ली की टीम ने तेरहवें ओवर के तीसरे गेंद पर पांच विकेट गवांकर 104 रन बनाकर पांच विकेट से मैच को जीत लिया। दिल्ली के तरफ से बल्लेवाजी करते तरुन गोडरा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके व तीन छक्कों के मदद से नावाद 57, कैफ ने चार चौके व एक छक्के के मदद से 25 रन व अखिल कोहर ने 12 रनों के योगदान दिया। जमशेदपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ यादव व आदर्श जायसवाल ने दो दो सफलता हासिल किया जबकि सुमित पटेल को एक विकेट मिला। दिल्ली के तरफ से नावाद 57 रनों की पारी खेलने वाले तरुन गोडरा को मैन ऑफ द मैच का ट्राफी व₹ पांच हजार का नगद पुरस्कार समाजसेवी रुचिर राज पाण्डेय ने प्रदान किया। मैच का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरिजेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।  मैच का अंपायरिंग यूपीसीए के अंपायर पवन यादव व सतीश पाण्डेय किया। जबकि थर्ड अंपायर मोहम्मद नदीम रहे। मैच का स्कोरिंग शरद त्रिपाठी ने किया। कमेंट्री गुड्डू पाण्डेय व मुहम्मद आलम ने किया।
इस दौरान शहीद के बड़े भाई रिटायर आरटीओ अजय त्रिपाठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही, शासकीय अधिवक्ताअभय त्रिपाठी, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक सीओ जोश,डा.जितेंद्र प्रताप राव,बलराम राव,बरुण राय,डा.गणेश पांडेय,मनोज सिंह,शैलेश सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह शफिकुरहमान , राजन शुक्ला, बिनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, टीएन राय,शिवशंकर तिवारी, सऊद अली, मनीष ओझा, उदयभान सिंह, गुड्डू चौहान, भास्कर राय, गोबिन्द यादव, खुर्शेद आलम, पिंटू सिंह, गुडडू सिंह, प्रदीप सिंह, सुनील प्रजापति, कबीन्द्र सिंह, असरफ अन्सारी आदि मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking