Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 12, 2023 | 7:36 AM
1353
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । धाकड़ धवल का “आपरेशन स्कीम दनादन” के अंतर्गत बुधवार को सुबह एक बार फिर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम और पशु तस्करो में मुठभेड़ हो गई जिसमे दो पशु तस्कर की पैर में गोली लगी जिसे उन लोगो को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया , साथ ही दो दर्जन प्रतिबंधित गो वंश मय ट्रक बरामद हुआ है।
जानकारी रहे की पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा “आपरेशन स्कीम दनादन” पशु तस्करो के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में जिला पुलिस लागतार पशु तस्करो की कमर तोड़ने में मशगूल है। इस क्रम में बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित कुमार शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की पशु तस्कर प्रतिबंधित जानवरों की एक खेप को ट्रक से बिहार के ले जाने वाले है। सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा,ने प्रभारी निरीक्षक पड़रौना राज प्रकाश सिंह,प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल कुमार उपाध्याय,थानाथ्यक्ष जटहा राज कुमार बरवार को साथ लेकर पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर काजीपुर काटा कट के पास पुलिस टीम के साथ टोह लगा कर उक्त वाहन की प्रतिक्षा करने लगे तब तक उक्त वाहन आते दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश किया लेकिन चालक ने गाड़ी बढ़ा दिया,जिसे पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसमे सवार लोगो ने गाड़ी खड़ी कर भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया,जिसके जवाबी कार्रवाई में अपने सुरक्षा में पुलिस टीम भी फायर किया । जिसमे दो पशु तस्कर सिद्धू कुरीशी उर्फ वाहिद स्व खलील निवासी कुरीशियन जिला मुजफरपुर,आदिल पुत्र स्व मुनवर निवासी उपरोक्त की पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए जिसे दबोच लिया गया है। उनके कब्जे से दो अवैध त्मंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखा के साथ उक्त ट्रक से दो दर्जन प्रतिबंधित गो वंश बरामद किया गया है।
यहां बताना लाजमी होगा की अभी दो दिन पहले “धाकड़ धवल का आपरेशन दनादन” के अंतर्गत जिले की स्वाट टीम और तमकुहीराज पुलिस से पशु तस्करो से मुठभेड़ हुई थी,जिसमे एक तस्कर की पैर में गोली लगी और उसका साथी गिरफ्तार किया गया था,वही अठारह राशि गो वंश पकड़े गए थे।
इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित कुमार शर्मा,आरक्षी शशिकेश गोस्वामी मय टीम, प्रभारी निरीक्षक पड़रौना राज प्रकाश सिंह मय टीम, प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल उपाध्याय मय टीम, थानाध्यक्ष जटहां राज कुमार बरवार मय टीम कि भूमिका सराहनीय रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा पटहेरवा