Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 16, 2022 | 7:17 PM
507
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। क्षेत्र के साखोपार स्थित किसान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर शनिवार को डा. आर एन मिश्र ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने निरंतर कठिन परिश्रम करने का संकल्प दिलाया। साथ ही शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए टीम भावना से कार्य करने की बात कही। निवर्तमान प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने स्कूल को ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के निवर्तमान प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, वरिष्ठ शिक्षक गिरिजेश कुमार सिंह, यशवन्त सिंह, रणधीर चतुर्वेदी, आलमगीर आलम, कनिष्क सिंह, सुरेश प्रसाद, प्रशांत सिंह, ओ पी पांडेय, सुरेश यादव,जनार्दन, सुमंत ने स्वागत किया
Topics: साखोपार