Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2021 | 6:48 PM
470
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लक्ष्मीपुर नेबुआ रायगंज मे धुम धाम से मनाया गया दुर्गा पूजा, इस शारदीय नवरात्र मे दुर्गा अष्टमी के अवसर पर घर से लगायत मंदिरों और पंडालों मे माँ दुर्गा कि विधि -विधान से पूजा -अर्चना की गई।श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से परिवार की सुख समृद्धि तथा कोविड बीमारी से बचाव रखने के लिए की प्रार्थना की कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए जगह -जगह पुलिस के जवान तैनात रहे ।हालिंक,अन्य वर्षो की भातिं इस शारदीय नवरात्र मे रौनक कम रही है ।जगह -जगह जुलूस भागवती जागरण सरीखे आयोजनों पर प्रतिबन्धं लगा रखा है।दुर्गा पंडाल भी इसी शर्त पर सजाए जाने की इजाजत मिली।है कि कही भी चौक चौरहों पर अथवा भीड़ वाले स्थानों पर आयोजन न करे ।इसके लिए संबंधित तहसील के एसडीएम से इजाजत मिलने के बाद दुर्गा पंडाल सजाया गया है।कोविड प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क का उपयोग तथा अन्य नियमों का पालन करते देखा जा रहा है। संयोजक रामनगीन पासवान के द्वारा माँ दुर्गा का पूजन किया गया।मुख्यअतिथि लक्ष्मीपुर नेबुआ रायगंज के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी द्वारा माँ दुर्गा के पंडाल का उदघाटन कर नेत्र को खोल कर पूजा किया गया।कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह,वारिस अली,डॉक्टर अजित चौधरी,रजई भारती आदि ने भी पूजा अर्चना किया।
कमेटी के अध्यक्ष-युराज पासवान,उपाध्यक्ष दिपक पासवान ने अपने पूरे कमेटी के साथ मौके पर मौजूद थे।
Topics: पटहेरवा