Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 31, 2022 | 8:51 AM
967
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती देर रात्रि नेशनल हाईवे के किनारे ग्राम सभा बहुदुरपुर के पास अचानक लगी आग से हाईवे पर कुछ समय के लिए जहा भारी वाहनों की परीगमन रुक गया,वही अफरा तफरी मच गया । लेकिन बहुदुरपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल कर फायर सर्विस के मदद से आग पर काबू पाते हुए परीगमन को शुरू करा दिया,आग में हाईवे की किनारे रखे गए, पशुओं के खिलाने के लिए रखी गई परली और गन्ने के पत्ते का नुकसान हुआ है।
बताते चले की बीती रात्रि सभी अपने घरों में ठंड में दुबके थे,उसी समय बहादुरपुर के पास राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे मेवाशियो को चारा के लिए ग्रामीणों द्वारा रखा गया धन की पराली,गन्ने के पत्ते में आचनक आग लग गई। देखते देखते आग की लपटे अपनी रूप विकराल कर लिया,आग के लपटे गांव के तरफ बढ़ने लगा हाईवे पर चलने वाले भारी वाहन खड़े हो गए। इसी बीच रात्रि गस्त पर निकले चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए,तत्काल चौकी पर से पुलिस कर्मियों को घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश देते हुए फायर स्टेशन फायर सर्विस को सूचित किया और ट्रक चालकों और उपस्थित लोगो की सहयोग लेकर मोर्चा संभाल लिया। कुछ देर बाद फायर सर्विस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। सबकी मदद से कुछ समय बाद आग की लपटों पर काबू पाते हुए हाईवे पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू।कर दिया गया।
यहां बताना लाजमी होगा की इस अचानक लगी आग में मेवशियो के चारे के लिए रखी गई धान की पराली और गरीब लोगो को भोजन बनाने के लिए रखा गया गन्ने की पत्ता का काफी नुकसान हुआ है। आगे की लपटे इतनी तेज थी की हाईवे की किनारे से बिजली विभाग का गया एल टी तार भी पिघल कर गिर गया, जिससे समाचार लिखते समय तक विधुत व्यवस्था बहाल नहीं हुआ है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़