Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 23, 2024 | 9:26 PM
1649
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kushinagar Crime News/कुशीनगर। जिले के कसया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग में एक युवक को तीन गोली लगी है। जिसको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र निवासी अंकुश पटेल (19 वर्ष) किसी काम से क्षेत्र के नादह के प्रीतम टोले में आया हुआ था। जहां रामकोला थाना क्षेत्र निवासी रवि सिंह के साथ पुरानी रंजिश को लेकर पहले कहा-सुनी हुई धीरे धीरे बात इतना बढ़ गया की रवि ने अंकुश पटेल को तीन गोली मार दी ,जो अंकुश हाथ के अंगूठा, पीठ और गले में लग गई। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घायल को आननफानन में अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायल अंकुश को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
आपको बता दे, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी वही मामला संज्ञान में आने बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी और क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा स्थिती की जानकारी ली वही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को देर सांयकाल गिरफ्तार कर लिया है,वही आगे की पूछताछ शुरू कर दिया है।