Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 23, 2022 | 8:10 PM
776
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर और ग्राम सभा कुइयां में तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की टीम शुक्रवार को दिनभर गन्ने और धान के खेतों में खोजबीन किया लेकिन तेंदुआ का कही सुराग नहीं लगा।
शुक्रवार को सुबह गांव में वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी खड्डा देवेन्द्र कुमार के साथ ग्रामीणों से जानकारी ले गांव के गन्ने व धान के खेतों में तेंदुआ की तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पद्चिन्ह को देख किसी दूसरे जानवर भेड़िए अथवा लकड़बग्घा की बात की। डीएफओ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथमदृष्टया पदचिह्न लकड़बघ्घा या भेड़िए का प्रतीत हो रहा है। लोगो से सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने किसानों से खेत के तरफ झुंड में जाने और शाम को घर के अंदर ही रहने की बात कही है। इस कांबिंग टीम में वनक्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार, वन दरोगा अमित तिवारी, वन रक्षक इंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा नेबुआ नोरंगिया