कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.12.2022 को गोपालगढ़ तिराहा के पास से थाना कसया पुलिस की टीम द्वारा बोलेरो नं0 BR 04 N 5141 से ले जायी जा रही कुल 22 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पी.एम कुल 1056 पाउच प्रत्येक 180 ml व स्कार्पियो नं0 BR 01 PB 0212 से ले जायी जा रही 07 पेटी अग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस और 06 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पी.एम कुल 13 पेटी कुल 624 पाउच प्रत्येक 180ml (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 15,00,000/- रु0) बरामद कर मौके से 04 अभियुक्तों मासूम रजा पुत्र इश्तखार अहमद निवासी लोहार पट्टी थाना थावे जनपद गोपालगंज बिहार, राकेश राय पुत्र भोला राय निवासी मतयाँ थाना कुचाय कोट जनपद गोपालगंज बिहार, सन्तोष राय पुत्र दुखित राय निवासी जैतीपुर थाना लालंगज जिला गोपालगंज बिहार, राजू राय पुत्र मोहन राय निवासी गोपालगंज सरया वार्ड नं0 02 थाना व जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। उक्त की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से थाना कसया द्वारा दी गयी l बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1160/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0डॉ.आशुतोष कुमार तिवारी थाना कसया, कुशीनगर, निरीक्षक अपराध विनय कुमार सिंह, व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव,उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय,का0 राजेश यादव,का0 राहुल कुमार,का0 अभिषेक मौर्या,का0 राहुल यादव आदि शामिल रहे l
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…