Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 8, 2023 | 8:12 PM
455
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के गांव डुमरी चुरामनछपरा में रविवार को सेवा निवृत्त शिक्षक राजमंगल बर्मा के जन्म दिन के अवसर पर गायत्री परिवार अहिरौली राजा मण्डल के सदस्यों व उनके पढाये शिष्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उनकी लम्बी आयु के लिए यज्ञ व हवन किया गयाl
विदित हो कि उक्त ग्राम सभा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक राजमंगल बर्मा की 80 वर्ष उम्र होने पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के शाखा अहिरौली राजा के सदस्यों द्वारा और उनके द्वारा पढये गये शिष्यों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा एक यज्ञ किया गया और बैदिक मंत्रों व हवन के द्वारा उनके लम्बी आयु के लिए कामना किया गयाl उनके पढाये शिष्यों द्वारा उनको अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए सत्यप्रकाश राव ने कहा कि हम सभी के सम्मानित शिक्षक राजमंगल बर्मा जी पढ़ाते समय पढ़ने में कठिनाइयां आने पर हमें मारते भी थे और दुलारते भी थे l आज हम सभी लोग उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का काम कर के आगे बढ रहे हैं l
इस दौरान ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय,एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधक बृजेश मिश्रा,सत्य प्रकाश राव,लखन मद्धेशिया, पंकज कुमार राव,कमलेश पटेल,समशाद खान, हरेंद्र यादव, अजय कुमार,राजाराम गुप्ता,सुरेश गोंड,जयप्रकाश बर्मा,राजन बर्मा,दुर्गेश बर्मा,सुधाकर आदि उपस्थित रहेl
Topics: कसया