Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Mar 31, 2022 | 5:16 PM
615
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सपहां/कुशीनगर। क्षेत्र स्थित संविलयन विद्यालय बरवा बाजार के सेवानिवृत्त हुए शिक्षक फारुक अंसारी के विदाई समारोह में अंग वस्त्र देकर सम्मानित एवं भावभीनी विदाई की गई। समारोह में सभी वक्ताओं ने शिक्षक के कार्यो की प्रशंसा की।
विदाई एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कसया के विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मु0फारुक अंसारी एक आदर्श एवं कुशल शिक्षक रहे। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने पूरे जीवन में कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। सेवानिवृत्त होने के बाद जिम्मेदारी समाप्त नहीं अपितु और बढ जाती है। विद्यालयी जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद शिक्षक का दायित्व समाज के प्रति और बढ जाता है।अवकाश लेने के बाद समाज में व्याप्त बुराईयों , कुरीतियों को समाप्त करने की जिम्मेदारी आ जाती है जिसे एक आदर्श शिक्षक बखूबी निर्वहन करता है।जूनियर शिक्षक संघ के मंत्री छेदी प्रसाद कहा कि श्री फारूक अंसारी में एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण विद्यमान हैं। अपने पूरे सेवाकाल में कभी भी विलम्ब से नहीं आये और सदैव ईमानदारी पूर्वक अपनी सेवाएं दी हैं जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।इसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रत्येक कक्षा मेंपरीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। विदाई समारोह को महेश रजक, पयोदकांत मिश्र, नागेंद्र तिवारी , मु0 फारूक अंसारी,राजकिशोर यादव बैतुल्लाह सिद्दीकी आदि ने भी अपने विचार रखे। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजकिशोर यादव , एवं संचालन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर संजय यादव, शैलेश कुमार दिनेश प्रसाद प्रभुनारायण राय रीता सिंह रजनी मिश्रा ऊषा कुशवाहा , साजिद अली मूरत यादव यादव,अमर बहादुर प्रेरणा सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Topics: सपहा बाजार