कुशीनगर। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने समर शिड्यूल में कुशीनगर से दिल्ली व कोलकाता के लिए सातों दिन उड़ान की अनुमति दी है। वर्तमान में जारी दिल्ली के लिए छह दिन उड़ान सेवा को बढ़ाकर सात दिन कर दिया गया है। जबकि 27 मार्च से कोलकाता के लिए सातों दिन उड़ान सेवा शुरू होगी। दिल्ली के लिए उड़ान भर रही विमानन कम्पनी स्पाइस जेट का विमान कोलकाता के लिए भी उड़ान भरेगा।
We are happy to inform you that Kushinagar International Airport is operating a new schedule flight to Kolkata and increasing the frequency of Delhi flight from 27 March 2022 in summer schedule @AAI_Official @aaiRedNR pic.twitter.com/1v6qlidWI8
— Kushinagar International Airport 🇮🇳 (@aaikushiairport) March 17, 2022
कुशीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या एसजी-2988 के टेक आफ का समय 15.25 बजे निर्धारित है। यह विमान 16.55 बजे दिल्ली लैंड करेगा। कुशीनगर से कोलकाता के लिए उड़ान संख्या एसजी -4039 के टेक आफ का समय 15.40 बजे निर्धारित है। यह विमान कोलकाता में 17.15 बजे लैंड करेगा।
एयरपोर्ट निदेशक ए.के.द्विवेदी ने बताया कि दोनों उड़ान सेवा को निर्धारित शिड्यूल में प्रारम्भ करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अनुमति दे दी है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
भारत सरकार ने डिजिटल सुरक्षा और मोबाइल यूजर्स के हित में कई कदम उठाए…